मेरे प्यारे भाइयों और दोस्तों आपके लिए (प्रॉफिट) फायदा



बिस्मिल्लाह हिर्रहमानिर्रहीम

(शुरुआत अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम करने वाला है)


क़ुरान शरीफ़ अरबी में है और सऊदी अरब की ज़ुबान भी अरबी है, साथ ही जन्नत की ज़ुबान भी अरबी होगी।

मैं इस वेबसाइट पर क़ुरान शरीफ़ का तर्जुमा हिंदी में लिख रहा हूँ। इससे हमें ये फ़ायदा होगा कि हम अल्लाह तआला का कलाम अपनी भाषा में पढ़ और सुन सकते हैं, सिर्फ तर्जुमा के ज़रिए।

इससे हमें ये समझ में आएगा कि अल्लाह तआला क्या फरमा रहा है। हमें दुनिया में क्यों भेजा गय हमारा मकसद क्या हैं।

कुरान शरीफ का तर्जुमा हिंदी में लिख रहे हैं लेकिन ज़ुबान उर्दू और हिंदी मिक्स है।


ईस तर्जुमे को पढ़कर उम्मती सही रास्ते का इख्तियार करेंगे।


हमने शुरू से आखिर तक क़ुरान शरीफ़ की 114 सूरतों का तर्जुमा हिंदी में लिखा है।


और इस नेक काम को मुकम्मल करने के लिए मुझे आपकी मदद की ज़रूरत है। इस प्रोजेक्ट को मैं ऐप में बदलने की तैयारी कर रहा हूँ, जिसे Play Store पर भी लाया जाएगा, ताकि ये और ज्यादा लोगों तक पहुँच सके। साथ ही, इसे उम्मत के सामने लाने और प्रमोट करने के लिए मुझे विज्ञापन (advertising) की मदद लेनी होगी।

अगर आप इस काम को आगे बढ़ाने में मदद करना चाहते हैं, तो बारकोड स्कैन करके स्मार्टफोन से मुझे पैसों की मदद दे सकते हैं। आपकी दी हुई मदद से ये काम और जल्दी और बेहतरीन तरीके से मुकम्मल हो सकेगा। 

इस नेक काम में आपकी ज्यादा से ज्यादा मदद की ज़रूरत है। जब तक लोग इस ऐप या वेबसाइट पर क़ुरान शरीफ़ पढ़ते रहेंगे, आपको लगातार सवाब मिलता रहेगा।

अल्लाह आपको इसका बेहतरीन अजर देगा।


हक काम को आगे बढ़ाने के लिए आप पर हक है, नेक काम को आगे बढ़ाना आपकी जिम्मेदारी है।

इस उम्मत को नबियों का काम दिया गया है — दीन की दावत देना।

(अभी काम चल रहा है।